script‘श्रेष्ठा गुजरात प्रोजेक्टÓ से श्रेष्ठ बनेगा हेल्थ सिस्टम | best gujrat, project, health system, gujrat government, world bank | Patrika News
अहमदाबाद

‘श्रेष्ठा गुजरात प्रोजेक्टÓ से श्रेष्ठ बनेगा हेल्थ सिस्टम

विश्व बैंक देगा गुजरात सरकार को सपोर्ट, नया आयाम हासिल करेगा गुजरात: best gujrat, project, health system, gujrat government, world bank

अहमदाबादMay 15, 2022 / 09:26 pm

Pushpendra Rajput

'श्रेष्ठा गुजरात प्रोजेक्टÓ से श्रेष्ठ बनेगा हेल्थ सिस्टम

‘श्रेष्ठा गुजरात प्रोजेक्टÓ से श्रेष्ठ बनेगा हेल्थ सिस्टम

गांधीनगर. Gujrat government अब एक ऐसा system development करने जा रही है, जो health system को और बेहतर बनाएगा। यह हेल्थ सिस्टम है ‘श्रेष्ठा गुजरात प्रोजेक्टÓ। इस project के लिए गुजरात सरकार को world bank support करेगा।
गुजरात सरकार के health and family deparment ने गुजरात में ट्रांसफॉम्र्ड हेल्थ आउटकम्स के लिए ‘सिस्टम रिफार्म इण्डेवर्स फॉर ट्रांसफॉम्र्ड हेल्थ आउटकम्स इन गुजरातÓ (श्रेष्ठ गुजरात) के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार किया है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। विश्व बैंक की ओर से ‘श्रेष्ठ गुजरातÓ प्रोजेक्ट 350 मिलियन डॉलर की सहायता के साथ 500 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट होगा, जो स्वास्थ्य ्व्यवस्था में परिवर्तन लाएगा और ‘श्रेष्ठ स्वास्थ्य प्रणालीÓ के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।
15 दिसम्बर, 2021 को राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से ‘श्रेष्ठ गुजरातÓ को मंजूरी दी गई थी। इस प्रोजेक्ट को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के समक्ष पेश किया था, जिसे 30 जनवरी, 2022 को मंजूरी दी गई।
‘श्रेष्ठ गुजरातÓ प्रोजेक्ट का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मुख्य सचिव पंकज कुमार करेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल इस प्रोजेक्ट का समन्वय करेंगे। स्वास्थ्य आयुक्त एवं मिशन डायरेक्टर की ओर से ‘श्रेष्ठ गुजरातÓ प्रोजेक्ट के अमलीकरण पर निगरानी की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वित्त विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग संयुक्त तौर पर कार्य योजना बनाएगा।
विश्व बैंक की टीम की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो