scriptएनएमएमएस परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में… अहमदाबाद नगरप्राथमिक शिक्षा समिति पांचवें साल भी अव्वल | Best performance in NMMS exam , AMC, Ahmedabad | Patrika News

एनएमएमएस परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में… अहमदाबाद नगरप्राथमिक शिक्षा समिति पांचवें साल भी अव्वल

locationअहमदाबादPublished: May 13, 2021 11:04:42 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

-372 विद्यार्थी वरीयता सूची में

एनएमएमएस परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में... अहमदाबाद नगरप्राथमिक शिक्षा समिति पांचवें साल भी अव्वल

एनएमएमएस परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में… अहमदाबाद नगरप्राथमिक शिक्षा समिति पांचवें साल भी अव्वल

अहमदाबाद. नेशनल मिंस कम मेरिट स्कॉलरशिप ( एनएमएमएस) परीक्षा में लगातार पांचवें वर्ष राज्य में अहमदाबाद नगर प्राथमिक शिक्षा समिति अव्वल रही है। नगर प्राथमिक स्कूलों में पढऩे वाले आठवीं के 372 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है।
अहमदाबाद नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के चेयरमैन धीरेन्द्रसिंह तौमर एवं शासनाधिकारी डॉ. एल.डी. देसाई के अनुसार एनएमएमएस दिल्ली की ओर से आयोजितगत 14 मार्च को ली गई इस परीक्षा में अहमदाबाद नगर प्राथमिक शिक्षा समिति संचालित शालाओं में आठवीं कक्षा के 5413 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से 2019 परीक्षार्थी ने सफलता हांसिल की और 372 ने वरीयता सूची में भी जगह बनाई। लगातार पांचवां वर्ष है जब नगर प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों का प्रदर्शन राज्यभर में श्रेष्ठ रहा है। परीक्षा का परिणाम गुरुवार को वेबसाइट पर घोषित किया गया है।
मेरिट लिस्ट में आने वालों को स्कॉलरशिप
इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले इन 372 विद्यार्थियों को अगले चार वर्ष (बारहवीं उत्तीर्ण होने तक) प्रति माह एक-एक हजार रुपए स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेगेंघ इन चार वर्षो में प्रत्येक विद्यार्थी को 48 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस मेरिट सूची में पिछले पांच वर्ष में अहमदाबाद नगर प्राथमिक समिति के 1860 विद्यार्थी जगह बना चुके हैं। इन सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो