अहमदाबाद

भारत बंद पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कही अहम बात, बोले…

Bharat band, Gujarat, CM vijay rupani,
जबरन बंद कराने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, एपीएमसी को दी जाएगी पर्याप्त सुरक्षा, किसानों के नाम पर मोदी सरकार विरुद्ध विपक्ष हो रहा है एकजुट

अहमदाबादDec 07, 2020 / 09:36 pm

nagendra singh rathore

भारत बंद पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कही अहम बात, बोले…

अहमदाबाद. नए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 12 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की ओर से आहूत 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान भी गुजरात मंगलवार को चालू रहेगा। जो कोई भी जबरन बंद कराएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घोषणा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में की।
उन्होंने कहा कि बंद के नाम पर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को हाथ में लेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उसके विरुद्ध केस भी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि मंगलवार को किसानों के नाम पर विपक्षी दलों की ओर से भारत बंद से यह स्पष्ट है कि किसानों का सिर्फ नाम है। मोदी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस से लेकर सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं।
किसान नेताओं ने पहले कहा था कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी को आंदोलन से नहीं जोड़ेंगे। उसके बावजूद कल सभी राजनीतिक दल समर्थन के नाम पर जिस प्रकार से भारत बंद कराने में कूद रहे हैं वह दर्शाता है कि किसानों का सिर्फ नाम है बाकी राजनीतिक रूप से यह आंदोलन चल रहा है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के साथ ना तो प्रजा है ना ही किसान हैं। क्योंकि कांग्रेस ने जनता के साथ का संपर्क गंवा दिया है। चुनाव के परिणाम भी यह दर्शाते हैं। विधानसभा उप चुनाव में सभी सीटें भाजपा के खाते में डाली हैं।
कांग्रेस, पवार पर बसे सीएम, पुरानी बातें दिलाईं याद
रूपाणी ने कांग्रेस को याद दिलाया कि वर्ष २०१९ में कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता पर आए तो एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) एक्ट को समाप्त कर देंगे। किसानों के लिए फसल के निर्यात व व्यापार के सभी बंधन हटा लिए जाएंगे। उसे मुक्त किया जाएगा। यही काम जब मोदी सरकार ने किया तो कांग्रेस कल उसके विरुद्ध आंदोलन करने जा रही है। इसमें रोड़े डाल रही है। रूपाणी ने मनमोहन सिंह सरकार में कृषि मंत्री रहे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर भी इस एक्ट के विरोध को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पवार खुद जब सरकार में थे तो उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि मंडी एक्ट में बदलाव जरूरी है। एपीएमसी एक्ट को रद्द करने की वकालत करते थे अब वही काम मोदी सरकार ने किया तो मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई, सीपीआईएम सभी दलों ने भी सरकार की हां में हां मिलाई थी।
3 साल में 15 हजार करोड़ से ज्यादा की एमएसपी पर खरीदी
रूपाणी ने समर्थन मूल्य पर खरीदी (एमएसपी) रद्द करने की बात निराधार है। वह खत्म नहीं होगी। उल्टा मोदी सरकार ने एमएसपी को मजबूत किया है। उसके तहत दाम भी बढ़ाए हैं। गुजरात की बात करें तो मेरी (रूपाणी) सरकार ने बीते तीन सालों में १५ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की फसलों को एमएसपी के तहत खरीदा है। चौथे साल भी खरीदी इस वर्ष जारी है।
मांग जायज नहीं, राजकीय आंदोलन
किसानों की कृषि कानून खत्म करने की मांग कर रहे हैं वह जायज नहीं है। जिस प्रकार से विपक्ष एकजुट हो रहा है। उसे देख यह स्पष्ट लग रहा है कि यह किसानों के नाम पर चलाया जा रहा राजकीय आंदोलन है।
गुजरात में किसान संतुष्ट, आंदोलन का हिस्सा नहीं
रूपाणी ने कहा कि गुजरात में किसान सरकारी नतियों से संतुष्ट हैं। कानून को लेकर भी कोई विरोध नहीं है। गुजरात के किसान इस आंदोलन का हिस्सा नहीं हैं।

Home / Ahmedabad / भारत बंद पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कही अहम बात, बोले…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.