scriptBig cricket betting racket busted from Ahmedabad | video: अहमदाबाद से क्रिकेट सट्टे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 1800 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा | Patrika News

video: अहमदाबाद से क्रिकेट सट्टे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 1800 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा

locationअहमदाबादPublished: Mar 26, 2023 10:30:47 pm

Big cricket betting racket busted from Ahmedabad, 1800 crore transaction revealed -चार आरोपी गिरफ्तार, सिंगापुर, दुबई से जुड़े तार-पीसीबी की टीम ने माधवपुरा में दबिश देकर पकड़ा

video: अहमदाबाद से क्रिकेट सट्टे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 1800 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा
video: अहमदाबाद से क्रिकेट सट्टे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 1800 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा

Ahmedabad. इंडियन प्रीमियर लीग के मैच शुरू हों उससे पहले ही अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त के सीधे मार्गदर्शन में काम करने वाली प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) की टीम ने शहर के माधवपुरा इलाके में दबिश देकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 16 आरोपी फरार हैं। मामले के तार सिंगापुर और दुबई से जुड़े है। सबसे अहम बात है कि यह गिरोह 2021 से सक्रिय था और अब तक करीब 1800 करोड़ रुपए के सट्टे से जुड़े ट्रांजेक्शन कर चुका है। पीसीबी के पुलिस निरीक्षक तरल भट्ट को मिली सूचना के आधार पर शनिवार को शहर के माधवपुरा के दूधेश्वर स्थित सुमेल पार्क-6 नाम की इमारत में पीसीबी की टीम ने दबिश दी। मौके से चार लोगों को पकड़ा। उनके पास से 50 हजार नकद, 7 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, 536 चेकबुक, 538 डेबिटकार्ड, 14 अलग अलग बैंक के पीओएस मशीन, 193 सिमकार्ड, 7 पैनकार्ड, अलग-अलग कंपनियों के नाम के 80 सिक्का, 20 डिजिटल सिग्नेचर डिवाइस जप्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में अंकित गहलोत, नीरव पटेल, सतीश परिहार, जितेन्द्र हीरागर शामिल हैं। जबकि 16 अन्य फरार हैं। इस मामले में माधवपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.