कोरोना काल में भी पक्षियों की प्यास बुझाने की चिंता के तहत उनके लिए कुंडे की व्यवस्था की गई थी। जीवदया प्रेमी निरव महेता, बोरीवली और उनके पिता विनोद धनालीवाला के सहयोग से यह कार्य किया गया। पालनपुर विधायक महेश पटेल, किरीट मसालिया, आशेक पढियार आदि ने इसमें उत्साहयपूर्वक सहयोग दिया। शहर के क्षेत्रों में खुली जगहों, पंपों, तालाबों, पोखर आदि जगहों पर पानी नहीं होने से गाय, कुत्ते आदि के लिए 35 छोटी टंकियों के जरिए पानी की व्यवस्था कराई गई है। इस कार्य में दिवंगत कंकुबेन हीरालाल मेहता ट्रस्ट की ओर से सहयोग किया गया।

संस्था ने शहर के वैष्णो देवी चौराहे के पास अशक्त आश्रम एवं दूधेश्वर स्थित आश्रयगृह में दाल, चावल, तेल, चीनी, नमक, चाय पत्ती, दाल, गुड़, साबुन पेस्ट इत्यादि वस्तुएं वितरित की गई। जरूरतमंद विकलांगों तथा नेत्रहीन व्यक्तियों को उनके घरों पर नाश्ते की किट पहुंचाई गई। पीर पराई फाउंडेशन के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजीव गोयल, कौशिक एम शाह, प्रेम बंसल व पदाधिकारियों ने भाग लिया।