scriptबेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा | bjp government, congress, dharna, poster, play card, employment | Patrika News
अहमदाबाद

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

धरना-प्रदर्शन कर गिनाई भाजपा सरकार की नाकामियां

अहमदाबादAug 07, 2021 / 10:32 pm

Pushpendra Rajput

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

गांधीनगर. जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को गुजरात कांग्रेस के बैनर तले राज्यभर में ‘बेरोजगारी हटाओÓ नारे के साथ धरना-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने ‘रोजगार हमारा नारा, रोजगार हमारा अधिकारÓ जमकर नारेबाजी की और भाजपा सरकार की नाकामियां को उजागर करने वाले पोस्टर- प्ले कार्ड लहराए। अहमदाबाद के लालदरवाजा में सरदार बाग के निकट विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी के नेतृत्व में धरना किया गया। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए नाकामियां उजागर की। वहीं अमित चावड़ा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में भाजपा सरकार विफल साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगार देने में विफल साबित हो रही है। रोजगार कार्यालयों में बेरोजगारी पंजीकरण के आंकड़े नहीं घट रहे। वहीं अमित चावड़ा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में भाजपा सरकार विफल साबित हो रही है। कांग्रेस सह प्रभारी जितेन्द्र बघेल, गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया समेत कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया।

Hindi News / Ahmedabad / बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो