चर्चा में रह चुके हैं सोलंकी सोलंकी इससे पहले भी चर्चा में रहे हैं। जुलाई 2020 में राज्यसभा चुनाव से पहले यह चर्चा थी कि वे कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे। गत फरवरी महीने में ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफे की धमकी दी थी। पिता पर हुए कथित हमले के बाद पुलिस पर एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाते हुए सोलंकी ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मिलने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था।
दूसरी बार विधायक बने सोलंकी पहली बार वर्ष 2014 में विधायक बने। मातर सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद वे गत विधानसभा चुनाव में इसी सीट से निर्वाचित हुए।