भाजपा का लक्ष्य अखिल भारतीय : चतुर्वेदी
-भाजपा सदस्यता अभियान

अहमदाबाद. राजस्थान के भाजपा नेता और पार्टी की सदस्यता अभियान के केन्द्रीय सह संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा ने संगठन को लेकर बहुत लंबी उछाल ली है, लेकिन बहुत बड़ा क्षेत्र ऐसा है जहां भाजपा नहीं पहुंची है।
शहर में पार्टी के सदस्यता अभियान के अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल के साथ-साथ केरल सहित दक्षिण के प्रांतों में नहीं है। पूर्णता तब होगी जब पार्टी सभी प्रांतों मेंं पहुंचेगी। भाजपा का लक्ष्य अखिल भारतीय है।
उन्होंने कहा कि बाकी दल बिखरे होंगे लेकिन भाजपा में ऐसा क्या है कि यह पार्टी हर झटके के बाद मजबूत होकर उभरी है। भाजपा में कार्यकर्ता एक विचार व संगठन को लेकर चलते हैं। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि देश की जनता ने इस आम आदमी को देश की कमान सौंपी।
राजस्थान के भाजपा नेता ने कहा कि इस देश में कांग्रेस विरोध की राजनीति 70 के दशक में गुजरात में आरंभ हुई। आपातकाल और आपातकाल के पहले का आंदोलन बिहार से शुरु हुआ जो गुजरात तक पहुंचा। 1977 में कांग्रेस विरोधी आंदोलन की नींव गुजरात का नवनिर्माण आंदोलन रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज