इस दौरान पाटिल ने प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने कुपोषित बालकों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की। पाटिल ने कहा कि जिले के कार्यकर्ताओं और अग्रणियों ने कुपोषित बालकों को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए 90 दिनों का अभियान शुरू किया है। राजकोट डेयरी की ओर से बालकों के लिए नि: शुल्क दूध देने की घोषणा की पाटिल ने सराहना की।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई में जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर सांसद मोहन कुंडारिया, राज्यसभा सांसद राम मोकरिया, पंचायत प्रमुख भूपत बोदर, जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) देव चौधरी, पूर्व विधायक भरत बोधरा सहित अन्य मौजूद रहे।
खेलकूद से युवाओं को आगे बढऩे की मिलती है प्रेरणा : परबत पटेल
पालनपुर. सांसद परबत पटेल ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से भी युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान गुजरात में खेल महाकुंभ की शुरुआत कराई थी। उनके प्रयास के बदौलत ही आज पूरी दुनिया में योग की महत्ता को लोग समझने लगे हैं।
पालनपुर. सांसद परबत पटेल ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से भी युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान गुजरात में खेल महाकुंभ की शुरुआत कराई थी। उनके प्रयास के बदौलत ही आज पूरी दुनिया में योग की महत्ता को लोग समझने लगे हैं।
