scriptBoat fire in the middle of the sea in jaffarabad | जाफराबाद के शियाळबेट के निकट बीच समुद्र में बोट में आग | Patrika News

जाफराबाद के शियाळबेट के निकट बीच समुद्र में बोट में आग

locationअहमदाबादPublished: Feb 10, 2019 11:16:24 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

जाफराबाद : बोट में आग, जनहानि टली

Jaffarabad: fire in the boat
Jaffarabad: fire in the boat
राजकोट. अमरेली जिले की जाफराबाद तहसील के शियाळबेट सवाईपीर दरगाह के समीप बीच समुद्र में बोट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बोट में सवार सभी यात्रियों के उतरने के बाद आग लगने के कारण जनहानि टल गई। घटना के बाद जाफराबाद मरीन पुलिस व अन्य व्यक्ति सवाईपीर दरगाह पहुंचे और बोट में लगी आग को बुझाया।
जाफराबाद निवासी सिद्दीक सैयद के अनुसार जाफराबाद के निकट शियाळबेट के पास सवाईपीर की दरगाह स्थित है। रविवार को दो बोटों में सवार करीब ३०० श्रद्धालु सवाईपीर की दरगाह के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अचानक एक बोट में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बोट में फैल गई। घटना के बाद मरीन पुलिस कोस्टगार्ड व अन्य युवक सवाईपीर समुद्र में पहुंचे और आग को काबू में लिया। बोट के मालिक जाफराबाद के अभरामभाई हाजी की थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.