जाफराबाद के शियाळबेट के निकट बीच समुद्र में बोट में आग
अहमदाबादPublished: Feb 10, 2019 11:16:24 pm
जाफराबाद : बोट में आग, जनहानि टली


Jaffarabad: fire in the boat
राजकोट. अमरेली जिले की जाफराबाद तहसील के शियाळबेट सवाईपीर दरगाह के समीप बीच समुद्र में बोट में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बोट में सवार सभी यात्रियों के उतरने के बाद आग लगने के कारण जनहानि टल गई। घटना के बाद जाफराबाद मरीन पुलिस व अन्य व्यक्ति सवाईपीर दरगाह पहुंचे और बोट में लगी आग को बुझाया।
जाफराबाद निवासी सिद्दीक सैयद के अनुसार जाफराबाद के निकट शियाळबेट के पास सवाईपीर की दरगाह स्थित है। रविवार को दो बोटों में सवार करीब ३०० श्रद्धालु सवाईपीर की दरगाह के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अचानक एक बोट में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बोट में फैल गई। घटना के बाद मरीन पुलिस कोस्टगार्ड व अन्य युवक सवाईपीर समुद्र में पहुंचे और आग को काबू में लिया। बोट के मालिक जाफराबाद के अभरामभाई हाजी की थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।