scriptएयरपोर्ट पर बम के कॉल से अफरातफरी | Bomb hoax call at ahmedabad airport | Patrika News
अहमदाबाद

एयरपोर्ट पर बम के कॉल से अफरातफरी

सुरक्षा जांच के बाद अफवाह

अहमदाबादFeb 03, 2019 / 10:06 pm

Pushpendra Rajput

ahmedabad airport

एयरपोर्ट पर बम के कॉल से अफरातफरी

अहमदाबाद. अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार तड़के बम रखे होने के कॉल से अफरातफरी मच गई। हालांकि सुरक्षा जांच में कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने से सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
मुंबई स्थित एयर इंडिया कार्यालय के जरिए रविवार तड़के &.&8 बजे अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी-2 टर्मिनल पर बम होने का मैसेज आया था। जानकारी मिलते ही बम ट्रीटमेन्ट एसेसमेन्ट कमेटी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस, अन्य सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइंस के प्रतिनिधियों मिले। बाद में डॉग स्कवॉड और बम स्कवॉड के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर जांच की, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। विमानपत्तन प्राधिकरण के मुताबिक सुरक्षा जांच के दौरान ना ही कोई भी उड़ान प्रभावित हुई और ना ही यात्रियों को कोई दिक्कत हुई।
एयरपोर्ट का संचालन सामान्य बना रहा। सूत्रों के अनुसार यह कॉल किसी चिराग मेहता नाम का बताया गया। मैसेज में कहा गया था कि एयरपोर्ट पर चार बजे बम रखा गया है जो डेढ़ घंटे में फटेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो