Gujarat news: ब्रेन ट्यूमर से हेनल की जिन्दगी में छाया अंधेरा, सरकारी नौकरी से मिले पंख
अहमदाबादPublished: Nov 09, 2023 11:42:21 am
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जूनियर क्लर्क की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा, हेनल की जिन्दगी की कहानी आमजन के लिए भी प्रेरणास्रोत


Gujarat news: ब्रेन ट्यूमर से हेनल की जिन्दगी में छाया अंधेरा, सरकारी नौकरी से मिले पंख
Motivational news: आणंद जिले के पेटलाद की हेनल आंजणा की जिन्दगी में ब्रेन ट्यूमर से अंधेरा छा गया था, लेकिन लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने सरकारी नौकरी पाकर अपनी जिन्दगी को रोशन कर दिया। गत दिनों हेनल को गांधीनगर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जूनियर क्लर्क की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। हेनल की जिन्दगी की कहानी आमजन के लिए भी प्रेरणास्रोत है।