बीएसएफ के मुताबिक गत २३ जून को सुबह बीएसएफ भुज BHUJ के गश्ती दल ने हरामीनाला क्षेत्र में कुछ पाकिस्तानी मछली पकडऩे वाले बोट BOAT की आवाजाही देखी। गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हरामीनाला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से नौ पाकिस्तानी बोट जब्त किया गया। हालांकि, पाकिस्तानी मछुआरे PAKASTANI FISHERMEN बीएसएफ BSF जवानों देखकर भाग खड़े हुए। ये मछुआरे ३०० वर्ग किलोमीटर से अधिक में फैले हरामीनाला क्षेत्र में छिप गए।

उधर मूसलाधार बारिश HEEAVY RAIN और पानी के बढ़े हुए स्तर के कारण सर्च SEARCH ऑपरेशन OPERATION अत्यधिक चुनौतीपूर्ण बन गया। इसके बावजूद बीएसएफ BSF ने तलाशी अभियान जारी रखा और पाकिस्तान PAKASTAN की ओर भागने के सभी संभावित रास्तों ROUTES को बंद करते पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। बीएसएफ के गश्ती दल ने शुक्रवार को भाग रहे पाकिस्तानी मछुआरों PAKASTANI FISHERMEN को चुनौती दी लेकिन वे नहीं रुके। इसके बाद पाकिस्तानी मछुआरों PAKASTANI FISHERMEN को पकडऩे के लिए बीएसएफ BSF के जवानों को गोलियां चलानी पड़ीं। इन दोनों पाक मछुआरों के दोनों के टखने में गोली लगी है। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों में सद्दाम हुसैन पुत्र गुलाम मुस्तफा (२०) और अली बख्श पुत्र खेर मुहम्मद (२५) हैं जो पाकिस्तानी गांव जीरो प्वाइंट के रहने वाले हैं।