scriptशराब की 66 हजार बोतलों पर चला बुलडोजर | Bulldozers run on liquor bottles | Patrika News

शराब की 66 हजार बोतलों पर चला बुलडोजर

locationअहमदाबादPublished: Oct 27, 2020 08:52:50 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

अवैध रूप से पकड़ी गई पौने दो करोड़ की शराब नष्ट की

शराब की 66 हजार बोतलों पर चला बुलडोजर

file photo

आणंद. आणंद डिवीजन के सात पुलिस थानों 166 मामलों में जब्त की गईं शराब की 66 हजार से अधिक बोतलों पर मंगलार को बुलडोजर चल गया। बुलडोजर चलाकर 1.74 करोड़ रुपए की अवैध शराब नष्ट कर दी गई।
डिवीजन के सभी पुलिस थानों में 166 मामले दर्ज कर अवैध शराब की 66088 बोतलें बरामद की गईं थीं। जिसकी कीमत एक करोड़ 74 लाख 72 हजार 160 रुपए बताई गई है। मंगलवार को शराब की इन सभी बोतलों को खेडवा के निकट ले जाया गया। जहां बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। चर्चा है कि नष्ट करते समय खाली बोतलें भी नजर आईं जिसे लेकर तर्क वितर्क भी होता देखा गया। शराब को नष्ट करते समय प्रान्त अधिकारी जेसी दलाल के अलावा आणंद डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक बी.डी. जाड़ेजा, तहसीलदार (ग्राम्य) आर.बी. परमार, सिटी तहसीलदार के.एम. राठौड़, आणंद टाउन पुलिस निरीक्षक वाई.आर. चौहाण, वल्लभविद्यानगर पुलिस थाने के एच.बी. चौहाण, समेत सभी पुलिस थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
वासद एवं आणंद से सबसे अधिक शराब पकड़ी
अवैध शराब की जिन बोतलों को नष्ट किया गया है उनमें सबसे अधिक 36454 बोतलें वासद पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ी गईं। आणंद टाउन पुलिस 10234 बोतलें पकड़ी थीं। आणंद ग्राम्य पुलिस थाना क्षेत्र की 3215 बोतलें थीं। जबकि वल्लभविद्यनगर पुलिस थाना क्षेत्र की 1466बोतलें पकड़ी गईं। उमरेठ से नौ हजार से अधिक, भालेज से 331 तथा खंभोलज से 5200 से अधिक बोतलें जब्त की गईं थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो