scriptसमुद्र में 21 किलोमीटर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन | Bullet train to be run 21 kM | Patrika News

समुद्र में 21 किलोमीटर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

locationअहमदाबादPublished: Apr 25, 2019 09:33:32 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

 सुरंग बनाने की प्रक्रिया शीघ्र ही होगी प्रारंभ

bullet train

समुद्र में 21 किलोमीटर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

अहमदाबाद. अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौडऩे वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन 21 किलोमीटर समुद्र के भीतर दौड़ेगी। समुद्र में सुरंग बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह सुरंग करीब साढ़े वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगी। बुलेट ट्रेन की जिम्मेदारी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटे को सौंपी गई।
अहमदाबाद से मुंबई के 508 किलोमीटर लम्बे इस रेल कॉरिडोर का अधिकांश हिस्सा एलिवेटेड ट्रैक पर होगा। वहीं 21.५ किलोमीटर में सुरंग बनेगी। नेशनल हाई स्पीड ने सुरंग बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया जारी की है। विरार से ठाणे के बीच बनने वाले सुरंग के लिए टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) का पयोग कर दोहरी हाई स्पीड रेलवे हेतु परीक्षण एवं संचालन सहित सुरंग निर्माण का कार्य करना होगा। समुद्र में यह टनल समुद्र और भूस्तर से 20 से 40 मीटर नीचे बिछाई जाएगी। वहीं महाराष्ट्र के शिलफाटा एवं बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा।
नेशनल हाई स्पीड के मुताबिक समुद्री के भीतर सुरंग बनाने वाले क्षेत्र की स्टेटिक रेफ्रेक्शन तकनीक (एसआरटी सर्वे) से भू-तकनीक जांच हो चुकी है। वहीं कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर पर्यावरण स्वीकृति लेनी है उसका अध्ययन भी किया गया। जुलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआई), मैंग्रुव्स सर्वे ऑफ ङ्क्षडयिा और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशियोनोग्राफी ने प्रोजेक्ट को पर्यावरणीय तौर पर प्रभावित करने वाले इलाकों में अध्ययन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो