script

अहमदाबाद स्टेशन पर बुलेट ट्रेन का कार्य पकड़ेगा जोर

locationअहमदाबादPublished: Apr 29, 2019 10:50:26 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

प्लेटफार्म बारह की पार्सल ऑफिस साबरमती स्टेशन पर होगी शिफ्ट

ahmedabad station

अहमदाबाद स्टेशन पर बुलेट ट्रेन का कार्य पकड़ेगा जोर

अहमदाबाद. अब अहमदाबाद स्टेशन के सरसपुर की ओर प्लेटफार्म नंबर से बुलेट ट्रेन का कार्य प्रारंभ होगा। इसके चलते ना सिर्फ प्लेटफार्म नंबर बारह की पार्सल ऑफिस को स्थानांतरित किया जाएगा बल्कि उत्तर भारत की कई ट्रेनों को भी साबरमती रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा। साथ ही साबरमती स्टेशन ट्रेनों को ठहराव भी बढ़ाया जाएगा।
वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के मुताबिक अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 12 और 11 के बीच बुलेट ट्रेन की पिल्लर बनाए जाएंगे। इसके चलते प्लेटफार्म नंबर दस भी प्रभावित हो सकता है। मौजूदा समय में प्लेटफार्म नंबर बारह पर जो भी इमारतें हैं उनको भी स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा अहमदाबाद डीआरएम कार्यालय में नए बिल्डिंग बनाई जा रही है, जहां उनको स्थानांतरित किया जाना है।
प्लेटफार्म नंबर आठ पर 45 दिनों का ब्लॉक
उधर, अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 08 पर वॉटर हायड्रन्ट और ड्रेनेज संबंधित कार्यों के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण मंगलवार से 45 दिन तक 10 ट्रेनें प्रभावित रहेगी। ट्रेन नम्बर 69131/69132 अहमदाबाद-गांधीनगर-अहमदाबाद मेमू, ट्रेन नम्बर 69191 आणंद -गांधीनगर मेमू, ट्रेन नम्बर 69192 गांधीनगर- आणंद मेमू ट्रेन 01 मई से, ट्रेन नम्बर 69113 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू मंगलवार से आणंद-अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नम्बर 69106 अहमदाबाद- आणंद मेमू बुधवार से अहमदाबाद-आणंद के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 69105 आणंद- अहमदाबाद मेमू व ट्रेन नम्बर 69114 अहमदाबाद- वडोदरा मेमू 01 मई से अहमदाबाद-वटवा-अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 69101 / 69102 / 69115 / 69108 अहमदाबाद- वडोदरा मेमू , ट्रेन नम्बर 69127 / 69128 / 69129 / 69130 अहमदाबाद- आणंद मेमू मंगलवार से अहमदाबाद-वटवा-अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 59473/59474 अहमदाबाद-पाटन पेसेंजर बुधवार से अहमदाबाद-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी। 01 मई की ट्रेन संख्या 19411 अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी व मंगलवार की ट्रेन संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी अहमदाबाद-साबरमती (धर्मनगर की और)-अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो