अहमदाबादPublished: Jan 10, 2023 10:35:21 pm
nagendra singh rathore
CA Final and Intermediate toppers give success tips -आत्मविश्वास रखें, तैयारी में निरंतरता भी अहम
-संस्थान के स्टडी मटीरियल को ही बनाएं आधार
Ahmedabad. आईसीएआई की ओर से नवंबर 2022 में ली गई सीए फाइनल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इन दोनों ही परीक्षाओं में देश के टॉप 50 रैंकर्स में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों ने सफलता के लिए आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम, तैयारी में निरंतरता को अहम बताया है। इसके अलावा संस्थान के स्टडी मटीरियल, रिवीजन, मॉक टेस्ट पर आधार रखने की सलाह दी है।