अहमदाबादPublished: Jan 10, 2023 05:33:26 pm
nagendra singh rathore
CA Final result declared, Ahmedabad's 5 students in top 50 -इंटरमीडिएट में भी शीर्ष टॉपर में शहर के 6 विद्यार्थी
-पहली बार सीए फाइनल व इंटरमीडिएट का एक साथ परिणाम
Ahmedabad. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से नवंबर 2022 में ली गई सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। पहली बार इन दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया है।
आईसीएआई अहमदाबाद सेंटर के अध्यक्ष बिशन शाह ने बताया कि सीए फाइनल में देश के टॉप 50 रैंकर्स में अहमदाबाद सेंटर के 5 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें वेदांत क्षत्रिय ने 800 में से 607 अंक के साथ देश में चौथी रैंक, यश जैन ने 599 अंक के साथ 8वीं रैंक, यश वशिष्ठ ने 577 अंक के साथ 15वीं रैंक, अर्पिता शर्मा ने 575 अंक के साथ 17वीं रैंक पाई है। भाविका सरडा ने 49वीं रैंक पाई।
शाह ने बताया कि सीए इंटरमीडिएट में भी देश के टॉप 50 विद्यार्थियों में अहमदाबाद के 6 विद्यार्थियों ने नाम दर्ज कराया। इसमें नैमिश शाह ने 34वीं रैंक, विजय आहुजा ने 36वीं, हर्ष सोनारा ने 40वीं, खुश्बू महेश्वरी ने 42वीं, प्रथमकुंवर अजमेरा ने 43वीं और करणराज चौधरी ने 48वीं रैंक पाई है।
शाह ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट का परिणाम एक साथ घोषित किया है। आम तौर पर एक सप्ताह से 10 दिनों का अंतर रहता था। लेकिन इस बार संस्थान ने मूल्यांकन कार्य में ऑनलाइन पद्धति व तकनीक का इस्तेमाल किया इसके चलते यह संभव हुआ है।