पेटलाद के शाहपुर से खंभात के धुवारण में विवाह समारोह में आए दो लोग दोपहर को कार से महीसागर के टापू घूमने निकले थे। यहां टापू में कार के फंसने पर काफी मशक्कत के बाद भी कार बाहर नहीं निकाल पाए। इस दौरान महीसागर में ज्वार भाटा आता देख दोनों व्यक्ति कार छोड़कर पैदल ही बाहर की ओर दौड़ पड़े। वे बच गए, जबकि पानी के तेज बहाव में कार बह गई।
खेडब्रह्मा में बस स्टेंड के पास निजी वाहनों का जमावड़ा
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले के खेडब्रह्मा में बस स्टेंड के पास निजी जीप और कारों का जमावड़ा लगा रहता है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चालक क्षमता से अधिक लोगों को यात्रा कराते हैं। इस कारण महिलाओं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर गर्मी के कारण यात्रियों के हाल-बेहाल होते हैं। लोग पसीने से तर-बतर होकर यात्रा करने को विवश हैं। इसके अलावा सरदार चौक, शीतल चार रासता समेत अन्य क्षेत्रों में वाहनों की आड़े-तिरछे पार्किंग से इस क्षेत्र में अक्सर सड़क मार्ग जाम होता है। विवाह का मौसम होने के कारण आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। लोगों की सुरक्षा खतरे में डालकर वाहन चालक कमाई करने में जुटे हैं।