अहमदाबाद

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सडक़ हादसे में तीन जनों की मौत का मामला

अहमदाबादSep 23, 2018 / 11:19 pm

Gyan Prakash Sharma

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आणंद. जिले की आंकलाव तहसील के जिलोड गांव के निकट शनिवार शाम को सडक़ हादसे में हुई तीन जनों की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ शव स्वीकारने से इनकार कर दिया। बाद में पेटलाद एएसपी संदीप चौधरी की समझाइश के बाद रविवार शाम को शव स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि जिलोड गांव के निकट ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन जनों की मौत हो गई थी। मृतकों में कार सवार आंकलाव तहसील के कोसिद्रा गांव निवासी अनवरमिया मलेक (३५) नियाज मलेक (५५) एवं अजीम मलेक (४८) शामिल थे। तीनों राजमिस्त्री थे और शनिवार को कार में बामणगाम में कार्य पूर्ण कर घर जा रहे थे।
दूसरी ओर, परिजनों का आरोप है कि कोसिन्द्रा गांव निवासी एक गुट के साथ उनका झगड़ा चल रहा है, जिसकी रंजिश में ट्रक से टक्कर दिलवाकर हत्या कराई गई है। एएसपी ने न्याय दिलाने का अश्वासन दिया है।
 

रंजिश में अपहरण के बाद हमले में जख्मी युवक की मौत
राजकोट. शहर के रेलनगर क्षेत्र में बाइक टकराने के मामले में हुए झगड़े की रंजिश में अपहरण के बाद युवक पर हमले का मामला सामने आया है। जख्मी युवक की उपचार के दौरान मौत होने से मामला हत्या में परिवर्तित हो गया है।
शहर के पोपटपरा शेरी-६ निवासी विपुल वनराज वडेचा (२४) एवं कृष्णापार्क निवासी विशाल के बीच १७ सितम्बर को बाइक टकराने के मामले में साधु वासवाणी रोड झगड़ा हुआ था, जिसमें विशाल ने विपुल पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दिया था। दूसरी ओर, इस हमले की रंजिश में विपुल के भाई जीतू वडेचा व चचेरे भाई सुनील ने विशाल का बाइक पर अपहरण किया और मारपीट कर हडमतिया बेडी फाटक के निकट फेंक गए। विशाल ने फोन कर परिजनों को जानकारी दी, जिससे सिविल में प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां शनिवार रात को उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने जीतू व सुनील के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

Home / Ahmedabad / परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.