वोट डालें...खुद और अपने पशु का मुफ्त इलाज कराएं
अहमदाबादPublished: Nov 06, 2022 10:48:48 pm
जूनागढ़ चुनाव अधिकारी की अनूठी पहल


वोट डालें...खुद और अपने पशु का मुफ्त इलाज कराएं
राजेश भटनागर जूनागढ़. वोट डालें और खुद के साथ-साथ अपने पशु का मुफ्त इलाज, उपचार और टीकाकरण कराएं। जी हां, जूनागढ़ जिला प्रशासन ने मतदान जागरुकता के लिए देश में पहली बार इस तरह की एक अनूठी पहल की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी रचित राज ने जूनागढ़ जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य मतदान केन्द्र स्थापित करने का निर्णय किया है। जूनागढ़ जिला इस तरह की पहल करने वाला देश का पहला जिला होगा।
जूनागढ़ जिला मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन पर आधारित है, इसे ध्यान में रखते हुए पशु स्वास्थ्य मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। पशु स्वास्थ्य मतदान केंद्र पर मतदान के साथ ही मतदाताओं को अपनी गायों, भैंसों, बकरियों आदि पालतू जानवरों की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण सहित सभी तरह के इलाज की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करा सकेंगे। ऐसे मतदान केंद्र पर मतदाताओं को स्वास्थ्य जांच के साथ ही जरूरी इलाज की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।