अहमदाबाद. शहर के ङ्क्षसधुभवन रोड पर रविवार को कैट शो आयोजित किया गया। इसमें बिल्ली पालने के शौकीन कई लोग अपनी बिल्लियों को लेकर पहुंचे।
कोई अपनी बिल्ली को चश्मा लगाकर साथ लाया तो कोई उसे आकर्षक तरीके से सजा धजाकर लाया था।
फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया की ओर से किए गए इस कैट शो में न सिर्फ भारतीय बिल्लियां बल्कि पर्शियन, मेनकून, बंगाल और इंडीमाऊ जैसी नस्ल की बिल्लियां एक ही मंच पर एक साथ देखने को मिलीं। इससे बिल्ली पालने वाले लोग काफी उत्साहित भी नजर आए।
Pulakit Sharma