scriptCBI registered case against CGST Assistant commissioner | CBI: गांधीधाम सेंट्रल जीएसटी के सहायक आयुक्त के यहां सीबीआई की दबिश, 42 लाख नकद मिले | Patrika News

CBI: गांधीधाम सेंट्रल जीएसटी के सहायक आयुक्त के यहां सीबीआई की दबिश, 42 लाख नकद मिले

locationअहमदाबादPublished: Feb 09, 2023 10:09:12 pm

CBI registered case against CGST Assistant commissioner -सीबीआई ने सहायक आयुक्त व उनकी पत्नी के विरुद्ध दर्ज किया आय से अधिक संपत्ति का मामला

CBI: गांधीधाम सेंट्रल जीएसटी के सहायक आयुक्त के यहां सीबीआई की दबिश, 42 लाख नकद मिले
CBI: गांधीधाम सेंट्रल जीएसटी के सहायक आयुक्त के यहां सीबीआई की दबिश, 42 लाख नकद मिले

अहमदाबाद. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कच्छ जिले के गांधीधाम स्थित सेंट्रल जीएसटी के सहायक आयुक्त के यहां दबिश दी है। गुजरात और राजस्थान में स्थित उनसे जुड़े ठिकानों पर दी गई दबिश के दौरान 42 लाख रुपए की नकदी, कीमती घडिय़ां और आभूषण बरामद हुए हैं । इस मामले में सीबीआई ने सहायक आयुक्त महेश चौधरी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला दर्ज किया है। इस मामले में उनकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है।सीबीआई के अनुसार उन्होंने बुधवार को सेंट्रल जीएसटी गांधीधाम के सहायक आयुक्त एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। इस मामले में उनके राजस्थान व गुजरात में गांधीधाम स्थित आवास पर दबिश दी गई। जहां से 42 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसमें विदेशी मुद्रा, सोने व चांदी के आभूषण, कीमती घडिय़ां व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। सर्च की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.