script

सीसीटीवी कैमरे के आधार १३ के खिलाफ मामला दर्ज

locationअहमदाबादPublished: Mar 31, 2020 08:46:41 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

लॉक डाउन के बीच…

सीसीटीवी कैमरे के आधार १३ के खिलाफ मामला दर्ज

सीसीटीवी कैमरे के आधार १३ के खिलाफ मामला दर्ज

आणंद. तहसील के नापाड-तलपद गांव स्थित बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए १३ जनों के खिलाफ १४४ की धारा के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस की स्थिति के चलते इन दिनों लॉक डाउन होने के बावजूद घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा री है।
नापाड-तलपद गांव में बैंक के निकट बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। इस संबंध में पहले वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और एकत्र होने वाले तेरह व्यक्तियों की पहचान की गई है। पुलिस ने सभी तेरह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गौरतल है कि इन दिनों राज्य भर में कोरोना वायरस को लेकर न सिर्फ लॉक डाउन जारी है बल्कि १४४ की धारा भी लगाई गई है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस संबंध में पुलिस की ओर से जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो