scriptरेलवे फाटकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे | CCTV installed at railway gates | Patrika News

रेलवे फाटकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

locationअहमदाबादPublished: Jun 07, 2019 10:01:18 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

नियम तोडऩे वालों पर रहेगी नजर

rajkot division

रेलवे फाटकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

राजकोट. राजकोट मंडल ने रेलवे फाटकों पर दस सीसीटीवी लगाए हैं। रेलवे फाटक पार करते समय लोगों को दिक्कत ना हो तथा रेल पटरियां पार करते समय नियम तोडऩे वालों पार नजऱ रखने के लिए ये सीसीटीवी लगाए गए हैं। राजकोट के मंडल रेल कार्यालय परिसर में ‘अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताहÓ पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन सीसीटीवी कैमरा की मदद से फाटक पर होने वाली आपराधिक घटना कैमरे में कैद हो जाएगी जिससे पुलिस को त्वरित कार्यवाई करने में मदद मिलेगी। लोगों में फाटक पार करते सावधानी बरतने और जागरूक करने के लिए राजकोट मंडल के संरक्षा विभाग ने कई कार्यक्रम किए। रेलवे फाटकों पर, गांव में, पेट्रोल पम्प , सब्जी मार्केट, आरटीओ ऑफिस तथा अन्य स्थानों पर संपर्क किया तथा उन्हें सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। फुंकवाल ने रेलवे फाटक पर दुर्घटना रोकने के लिए चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एस एस यादव, वरिष्ठ इंजीनियर (समन्वय) एन के लोहिया, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी सुशील चौहान, सहायक वाणिज्य प्रबंधक असलम शेख व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो