script

कोरोना को हराने के लिए सीडीएस ने झुग्गियों में छेड़ा ‘हैंड वॉश अभियान’

locationअहमदाबादPublished: May 22, 2020 12:13:34 am

CDS, Covid 19, Hand Wash, campaign, Anand, Ahmedabad new, Slum area साबुन का वितरण कर लोगों को बताई हाथ होने की महत्ता
 

कोरोना को हराने के लिए सीडीएस ने झुग्गियों में छेड़ा 'हैंड वॉश अभियान'

कोरोना को हराने के लिए सीडीएस ने झुग्गियों में छेड़ा ‘हैंड वॉश अभियान’

आणंद. महिलाओं के विकास के लिए काम करने वाली कॉम्युनिटी डवलेपमेंट सोसायटी (सीडीएस) संस्था की ओर से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को हाथों को धोने की अहमियत बताने के लिए हैंड वॉश अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत निशुल्क साबुन वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग छेडऩे और उससे उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सीडीएस संस्था के अध्यक्ष मनोज मेकवान ने बताया कि संस्था के शिक्षकों के माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही झोंपड़पट्टियों में निशुल्क साबुन बांटकर लोगों को बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संस्था की ओर से कोरोना के लक्षण और इससे बचने के उपाय भी लोगों को बताए। इसके अलावा मास्क पहनने और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए खान-पान की वस्तुओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की गतिविधियां भी की जाती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो