सेरेब्रल पाल्सी व्योम ने तैराकी में दिखाया दबदबा
उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक किए अपने नाम
अहमदाबाद
Updated: April 30, 2022 10:06:51 pm
Cerebral Palsy, Vyom, swimming, Ahmedabad, Udaipur, Gujarat अहमदाबाद. कहते हैं कि जब मनोबल दृढ हो तो शारीरिक परेशानियां आड़े नहीं आती। अहमदाबाद के सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) 14 वर्षीय व्योम पावा ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। हाल ही में उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर (National level) की तैराकी स्पर्धा में इस बच्चे ने तीन स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
नारायण सेवा संस्थान की ओर से उदपुर (Udaipur) में आयोजित तैराकी स्पर्धा ( swimming competition) में अहमदाबाद(Ahmedabad) के व्योम ने 50 मीटर फ्री स्टाइल (free style) , 100 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में से 100 मीटर की तैराकी उन्होंने 6.12 मिनट में तय की। जबकि इससे पहले उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 100 मीटर का 6.47 मिनट था। फ्री स्टाइल 50 मीटर की दूरी को उन्होंने 3.09 मिनट में पूरा किया और और 50 मीटर बैक स्ट्रोक (back stroke) का समय 4.12 मिनट रहा। इस इवेंट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हुए व्योम ने तीन स्वर्ण पदक हासिल किए।
अहमदाबाद महानगरपालिका के स्वीमिंगपुल से तैयार हुए व्योम वर्ष 2014 से तैराकी में सक्रिय हैं। इससे पूर्व वर्ष 2019 में उन्होंने खेल महाकुंभ में भी भाग लिया । जिसमें उन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया था।
व्योम के पिता भरत पावा ने बताया कि वर्ष 2021 में पहली बार नेशनल (बेंगलूरु) में हिस्सा लेकर उन्होंने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।
पिता भरत के अनुसार अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से उन्हें अभ्यास करवाया गया। वह कहते हैं कि व्योम एएमसी का तैराक है। व्योम की मां मंजू पावा भी अच्छी तैराक है। उनसे व्योम को काफी प्रेरणा मिली है।

सेरेब्रल पाल्सी व्योम ने तैराकी में दिखाया दबदबा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
