अहमदाबाद

बोगस बिलिंग का मास्टर माइंड शिकंजे में

सेन्ट्रल जीएसटी एवं एक्साइज की प्रिवेन्टिव विंग टीम की कार्रवाई

अहमदाबादJan 28, 2019 / 09:46 pm

Pushpendra Rajput

बोगस बिलिंग का मास्टर माइंड शिकंजे में

अहमदाबाद. सेन्ट्रल जीएसटी एवं एक्साइज – गांधीनगर आयुक्त कार्यालय की प्रिवेन्टिव विंग ने बोगस और जीएसटी की धोखाधड़ी करने के मामले का भंडाफोड़ कर मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है।
वडोदरा में सयाजीगंज निवासी एहसासअली तासवरअली सैयद (29), जो बोगस बिल बनाने और जीएसटी की धोखाधड़ी का मास्टर माइंड है। वह 66 कम्पनियां चला रहा था, जिसने विभिन्न डमी प्रोप्रायटरों के नाम से पंजीकरण कराया था। आरोपी ने कई इन्टरमीडिएटरों के जरिए इन व्यक्तियों/ कम्पनियों के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन लोगिन/पासवर्ड सहित रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, जीएसटीन लोगिन/पासवर्ड, सिम कार्ड, बैंक एकाउन्ट ब्योरा हासिल कर लिया था। वह इन प्रोप्रायटरों को उनके दस्तावेजों का इस्तेमाल करने और उनके नाम की कम्पनियां चलाने के एवज में उनको हर माह 5 हजार से 10 हजार रुपए भुगतान करता था। इन कम्पनियों का इस्तेमाल कर वह किसी भी माल-सामान की हेरफेर के बगैर ही अन्य कम्पनियों को फर्जी बिल जारी करता था और बिल की राशि पर एक फीसदी राशि कमिशन के तौर पर लेता था।
सीजीएसटी की प्रिवेन्टिव टीम की शुरुआती जांच में सामने आया है कि एहसासअली तासवरअली सैयद ने 1210 करोड़ (अनुमानित) के बिल बनाए थे और टैक्स बिल जारी किए थे, जिसमें 177.64 करोड़ रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट की धोखाधड़ी की गई। सीजीएसटी अधिकारियों ने शुक्रवार को आरोपी एहसासअली को गिरफ्तार कर कर लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.