scriptआम व केरी की आवक के साथ ही जांच शुरू | Checking started with the arrival of mango and kerri | Patrika News

आम व केरी की आवक के साथ ही जांच शुरू

locationअहमदाबादPublished: Apr 02, 2019 12:57:10 am

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

कार्बाइड से पकाए 120 किलो पपैये मिले

Checking

आम व केरी की आवक के साथ ही जांच शुरू

वडोदरा. शहर के खंडेराव मार्केट में राजा केसर, बदाम, लंगड़ा आम व केरी की आवक के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी शुरू हो गई है।
फूड सेफ्टी अधिकारी जितेंद्र गोहिल के अनुसार शहर के खंडेराव मार्केट में केरी व आम के 55 दुकानदारों के प्रतिष्ठानों पर जांच की गई। फूड सेफ्टी अधिकारी जितेंद्र गोहिल के अनुसार हालांकि शहर के खंडेराव मार्केट में कार्बाइड से पकी केरी व आम नहीं मिले लेकिन कार्बाइड पाउडर से पके 120 किलो पपैये जब्त कर इनका नाश किया गया।
गौरतलब है कि केरी का सीजन तो फिलहाल शुरू नहीं हुआ है, लेकिन शहर में जगह-जगह केरी के रस की बिक्री शुरू हो चुकी है। शहर के विभिन्न मार्गों पर केरी के रस के सेंटर की शुरुआत हो चुकी है। कार्बाइड के पाउडर से पकी केरियां 60 से 120 रुपए किलो के भाव से बेची जा रही है। जांच के दौरान मिथेनोल पाउडर के पैकेट भी जब्त किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो