scriptछोटा उदेपुर : फिल्टर लाइन में रिसाव से नदी में बह रहा पानी | Chhota Udaipur : leakage in the filter line | Patrika News

छोटा उदेपुर : फिल्टर लाइन में रिसाव से नदी में बह रहा पानी

locationअहमदाबादPublished: May 18, 2019 04:34:22 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

लोगों में रोष

Leakage in the water line

छोटा उदेपुर : फिल्टर लाइन में रिसाव से नदी में बह रहा पानी

वडोदरा. छोटा उदेपुर जिले की नसवाड़ी तहसील में ४४ करोड़ के खर्चे से बनाई गई १२५ ग्राम समूह जलापूर्ति योजना कार्यरत है, जिसमें आनंदपुरी गांव के निकट फिल्टर पानी की लाइन में रिसाव होने से फिल्टर पानी व्यर्थ में नदी में बह रहा है। एक ओर चारों ओर पानी की किल्लत है। ऐसे में फिल्टर पानी व्यर्थ में बहने से लोगों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नसवाड़ी तहसील के आनंदपुरी गांव से गुजर रही नर्मदा के पानी की फिल्टर लाइन में तीन महीने से रिसाव हो रहा है, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है।
उल्लेखनीय है नसवाड़ी तहसील के गांवों को नर्मदा का फिल्टर पानी उपलब्ध हो, इसके लिए ४४ करोड़ के खर्चे से फिल्टर पानी की योजना की गई थी। दूसरी ओर, यह योजना चालू हुई तभी से अनेक स्थलों पर फिल्टर पानी का रिसाव होने से व्यर्थ में बह रहा है। पिछले दिनों नसवाड़ी एपीएमसी स्थित नर्मदा के फिल्टर पानी के टैंक से हजारों गैलन पानी बह रहा था, जो एक गड्ढे में एकत्रित हो गया। ऐसे में अब पुन: फिल्टर पानी व्यर्थ में बहने से लोगों में रोष व्याप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो