ओरसंग नदी लबालब, कॉज-वे में महिला लापता
छोटा उदेपुर में बारिश

वडोदरा. छोटा उदेपुर जिले के अनेक क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के कारण ओरसंग नदी लबालब हो गई है। दूसरी ओर जिले की पावी जेतपुर तहसील के कहरिपुरा-कलाराणी के बीच बने कॉज-वे से गुजर रही दादी-पौत्री बह गई थी। इसमें पौत्री को बचा लिया गया, जबकि महिला अभी लापता है।
जानकारी के अनुसार ओरसंग नदी दोनों किनारों के उपर होकर बह रही है। इस कारण जोजवा के पास बने ओरसंग नदी के पास स्थित बांध लबालब हो गया है। २१७ फीट गहरे इस बांध के ओवरफ्लो होने से वढवाणा तालाब में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। दूसरी ओर, ओरसंग नदी लबालब होकर बहने के कारण नर्मदा नदी में भी पानी की आवक हो गई है। ओरसंग नदी का पानी नर्मदा नदी में पहुंचने से चाणोद में भी मल्हाराव घाट की ३० सीढिय़ां डूब गई।
दूधवाल नाले में पानी
वडोदरा. छोटा उदेपुर जिले की क्वांट तहसील के दूधवाल नाले में पानी की आवक होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार छोटा उदेपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश का पानी शनिवार तड़के दूधवाल नाला लबालब होकर बहने लगा, जिसके कारण रास्ता जाम हो गया। मानसून के दौरान होने वाली इस समस्या को हल करने के लिए स्थानीय लोगों ने पुल बनाने की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज