अहमदाबाद

Ahmedabad News राज्यव्यापी पोलियो अभियान का मुख्यमंत्री ने कराया शुभारंभ, 80 लाख से ज्यादा बालकों को पिलाई जाएगी ड्रॉप

Chief Minister, Vijay rupani, polio ravivar, Children, 80 lakh children, Polio drops, Polio immunization
गुजरात में वर्ष 2007 से पोलियो का एक भी मामला दर्ज नहीं
 

अहमदाबादJan 19, 2020 / 06:18 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News राज्यव्यापी पोलियो अभियान का मुख्यमंत्री ने कराया शुभारंभ, 80 लाख से ज्यादा बालकों को पिलाई जाएगी ड्रॉप

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज पोलियो रविवार के अंतर्गत गांधीनगर से राज्यव्यापी पोलियो अभियान का शुभारंभ कराया। उन्होंने खुद बच्चों को पोलियो रोधी ड्रॉप पिलाई। राज्य में इस अभियान के तहत 0 से पांच वर्ष की आयु के 80 लाख बच्चों को पोलियोरोधी ड्रॉप पिलाई जाएगी।
इसके लिए राज्यभर में 33641 बूथ बनाए हैं और 67282 टीमों को गठित करते हुए कुल 1 लाख 53 हजार स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह मतदान केन्द्र बनाकर ध्यान रखा जाता है कि कोई मतदाता मतदान से वंचित ना रह जाए। उसी प्रकार इस पोलियो अभियान में भी राज्य का शून्य से पांच वर्ष का कोई बालक पोलियो ड्रॉप बगैर ना रह जाए इसका राज्य सरकार ने ख्याल रखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सघन अभियान के कारण यह खुशी की बात है कि वर्ष 2007 के बाद से गुजरात में पोलियो का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। भविष्य में भी कभी किसी बालक को पोलियो नहीं हो, इसका हम संकल्प करें।
बालकों की सर्वांगीण स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत पंचगुणी ड्रॉप्स दी जाती है। व्यापक तौर पर टीकाकरण से डिप्थीरिया, धनुर, जहरी पीलिया, गलघोंटु और इंफ्लुएंजा जैसे रोगों से बालकों की सुरक्षा करने का अभियान चलाया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ गुजरात- पोलियोमुक्त गुजरात- तन्दुरुस्त गुजरात के लिए प्रत्येक माता-पिता को अपने 0 से 5 वर्ष के बालक को आज पोलियो रविवार पर दो बूंद अवश्य पिलानी चाहिए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अग्र सचिव डॉ. जयंती रवि, स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे, गांधीनगर के मेयर रीटाबेन पटेल भी उपस्थित थी। मंत्रिमंडल निवास संकुल के कम्युनिटी सेंटर में बालकों को पोलियो ड्रॉप पिलवाने के लिए माताएं और अभिवावक बड़ी तादाद में उपस्थित थे।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News राज्यव्यापी पोलियो अभियान का मुख्यमंत्री ने कराया शुभारंभ, 80 लाख से ज्यादा बालकों को पिलाई जाएगी ड्रॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.