scriptविश्नोई समाज ने मनाया गुरु जम्भेश्वर का जन्म दिवस | children, education, social, Gujarat news, Gandhinagar news | Patrika News

विश्नोई समाज ने मनाया गुरु जम्भेश्वर का जन्म दिवस

locationअहमदाबादPublished: Sep 03, 2021 09:22:43 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

children, education, social, Gujarat news, Gandhinagar news; बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए

विश्नोई समाज ने मनाया गुरु जम्भेश्वर का जन्म दिवस

विश्नोई समाज ने मनाया गुरु जम्भेश्वर का जन्म दिवस

गांधीधाम /भुज. कच्छ के गांधीधाम एवं भुज में भी विश्नोई समाज की ओर से गुरु जंभेश्वर का जन्म दिवस पर मनाया गया !

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित रामजीवन सियोल ने आरती एवं साखीयों की प्रस्तुति दी। सुबह गुरु की वेदमयी वाणी के 120 शब्दों द्वारा स्वामी सत्य प्रकाश महाराज ने हवन कर पाहल बनाया गया है। बाद म ें श्रदालुओ ने पाहल ग्रहण किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय भाई कड़वासरा-अहमदाबाद ने कहा कि यदि समाज का विकास करना है तो शिक्षा जरुरी है। अपने-अपने बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए।

विश्नोई समाज -गांधीधाम प्रमुख सुनील साहू ने कहा कि नशा समाज के विनाश का कारण है और इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं। इस अवसर पर गुरु जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट-गांधीधाम संरक्षक सदराम गोदारा, सचिव राजूराम खिलेरी , बाबुलाल खिलैरी, रधु भाई मुद्रा, हेतराम, ओमप्रकाश भांभू भुज, किशोर राजपुरोहित, बाबूलाल भादू, श्रवण गोदारा मौखावा, भजनलाल गोदारा समेत विश्नोई समाज के गणमान्यों भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो