scriptCivil serives exam: गुजरात से 13 परीक्षार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा में मारी बाजी, कार्तिक जीवानी रहे अव्वल, मिला 84वां रैंक | Civil services exam, Gujrat, 13 candidates, UPSC, SPIPA | Patrika News

Civil serives exam: गुजरात से 13 परीक्षार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा में मारी बाजी, कार्तिक जीवानी रहे अव्वल, मिला 84वां रैंक

locationअहमदाबादPublished: Aug 05, 2020 01:02:25 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

Civil services exam, Gujrat, 13 candidates, UPSC, SPIPA

Civil serives exam: गुजरात से 13 परीक्षार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा में मारी बाजी, कार्तिक जीवानी रहे अव्वल, मिला 84वां रैंक

Civil serives exam: गुजरात से 13 परीक्षार्थियों से सिविल सेवा परीक्षा में मारी बाजी, कार्तिक जीवानी रहे अव्वल, मिला 84वां रैंक

अहमदाबाद. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में गुजरात से 13 परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि इस वर्ष उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले कम है, लेकिन व्यवसाय के क्षेत्र के लिए जाने जाने वाले इस राज्य में अब विद्यार्थियों में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस बनने की रूचि बढ़ती जा रही है।
सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य से कार्तिक जीवानी अव्वल रहे जिन्होंने 84वां रैंक प्राप्त किया। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके जीतेन्द्र अग्रवाल को 128वां स्थान मिला है। कानून स्नातक आकर्षि जैन को 140वां और बीटेक की पढ़ाई कर चुके उमेश प्रसाद गुप्ता को 162वां स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही चिंतन डोबरिया 376वां रैंक, प्रभात सिंह को 377वां, हिरेन बारोट 538वें और पिंकेश परमार 575वें स्थान पर रहे। राम चंद्र जाखड़ 605वें रैंक, संदीप रूपेल्ला 701वें, प्रद्यना खंदारे 719वें तथा प्रणव आगजा 755वें रैंक पर रहे। प्रियंक गल्चर ने 799वां रैंक प्राप्त किया। इनमें से सिर्फ एक को छोड़कर सभी ने अंग्रेजी माध्यम में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू दिया।
स्पीपा के मुताबिक इस वर्ष 456 विद्यार्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी। इनमें से 128 प्रिलिमनरी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए वहीं 41 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए थे।
ज्यादातर इंजीनियङ्क्षरग बैकग्राउंड के

इन 13 सफल परीक्षार्थियों में से चार बी.टेक वहीं दो बी.ई. कर चुके हैं। दो परीक्षार्थियों ने कानून की पढ़ाई पूरी की है। दो ने कॉमर्स के ग्रुेजएशन किया है वहीं एक ने साइंस से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। वहीं एक अन्य ने फीजियोथरेपी की पढ़ाई की है।
गुजराती माध्यम में दी परीक्षा

गुजराती माध्यम में परीक्षा देने वाले गल्चर ने बताया कि उन्हें काफी खुशी है कि वे चौथी बार में सिविल सेवा की परीक्षा में सफल हुए हैं। फिलहाल वे एडीएम पद पर कार्यरत हैं।
गुजरात से वर्ष वार परिणाम

वर्ष सफल परीक्षार्थी
2015-16 13
2016-17 19
2017-18 22
2018-19 19
2019-20 13

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो