New Delhi : 'कर्तव्य पथÓ पर ं'क्लीन-ग्रीन ऊर्जा युक्त गुजरातÓ की झांकी ने जीता दिल
अहमदाबादPublished: Jan 27, 2023 10:25:35 pm
clean energy, gujarat tablou, renewable energy park, attraction: कच्छ के हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के प्रदर्शन ने जमाया आकर्षण


New Delhi : 'कर्तव्य पथÓ पर ं'क्लीन-ग्रीन ऊर्जा युक्त गुजरातÓ की झांकी ने जीता दिल
गांधीनगर. गणतंत्र दिवस पर नईदिल्ली के 'कर्तव्य पथÓ पर ं'क्लीन-ग्रीन ऊर्जा युक्त गुजरातÓ पर गुजरात की झांकी ने जीता सबका दिल जीत लिया। राष्ट्रगान के बाद सेना में शौर्य का प्रदर्शन कर अलग-अलग पदकों से सम्मानित सैनिकों द्वारा सलामी मंच को सलामी देने के बाद क्रमश: देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली झांकियों का प्रदर्शन शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि मिस्र की सैन्य टुकड़ी ने भी गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया।