अहमदाबाद. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचन्द्र कुलिश की जयंती पर सोमवार को बिटिया एट वर्क का आयोजन किया गया। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा सहित कई शहरों में बेटियां अपने पैरेन्टस के कार्यस्थल पर पहुंची। उन्हें अपने पिता और माता के कार्य स्थलों पर पहुंचकर काफी गर्व की अनुभूति हुई। पैरेंट्स के ऑफिस पहुंची बेटियों ने यह जाना कि उनके माता और पिता किस तरह से कार्य करते हैं। इसके साथ ही पैरेंट्स के संघर्ष, त्याग और परिश्रम को नजदीक से अनुभव किया। इसके अलावा पापा का दफ्तर और बिजनेस स्थल नन्हीं बेटियों की किलकारी से गंूज उठा। बेटियों के साथ उनके पिता ने अपने जीवन के अनुभव साथ किए और उन्हें अच्छा और सफल इंसान बनने के लिए टिप्स भी दिए।
अहमदाबाद. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचन्द्र कुलिश की जयंती पर सोमवार को बिटिया एट वर्क का आयोजन किया गया। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा सहित कई शहरों में बेटियां अपने पैरेन्टस के कार्यस्थल पर पहुंची। उन्हें अपने पिता और माता के कार्य स्थलों पर पहुंचकर काफी गर्व की अनुभूति हुई। पैरेंट्स के ऑफिस पहुंची बेटियों ने यह जाना कि उनके माता और पिता किस तरह से कार्य करते हैं। इसके साथ ही पैरेंट्स के संघर्ष, त्याग और परिश्रम को नजदीक से अनुभव किया। इसके अलावा पापा का दफ्तर और बिजनेस स्थल नन्हीं बेटियों की किलकारी से गंूज उठा। बेटियों के साथ उनके पिता ने अपने जीवन के अनुभव साथ किए और उन्हें अच्छा और सफल इंसान बनने के लिए टिप्स भी दिए।