script

अहमदाबाद में आठ समेत २४ जगहों पर क्लस्टर कंटेनमेंट कार्रवाई

locationअहमदाबादPublished: Apr 07, 2020 10:39:39 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

Cluster Containment Action at 24 locations including eight in Ahmedabad

अहमदाबाद में आठ समेत २४ जगहों पर क्लस्टर कंटेनमेंट कार्रवाई

अहमदाबाद में आठ समेत २४ जगहों पर क्लस्टर कंटेनमेंट कार्रवाई

अहमदाबाद. राज्य में इन दिनों सामने आ रहे कोरोना वायरस के मरीजों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने क्लस्टर कंटेनमेंट की कार्रवाई की है। अहमदाबाद में आठ समेत प्रदेश में २४ जगहों पर यह कार्रवाई की गई है। सभी जगहों पर करीब डेढ़ लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ. जयंती रवि ने बताया कि ज्यादा रिस्क वाले इलाकों में क्लस्टर कंटेनमेंट के तहत मरीजों की पहचान की जा रही है। अहमदाबाद शहर में दाणीलीमडा के ध्रुवनगर में २७५५ लोगों इस कार्रवाई में शामिल किए गए हैं। दाणीलीमडा में ही रसूलाबाद रोड पट्टा में २६००, बापूनगर-रखियाल में २३२४, आंबावाडी के हीराबाग में ७४३, जमालपुर में चमाडिय़ावास में १६६७, दरियापुर में मातावाडी पोल में ७२०, दरियापुर में मलेकशाह मस्जिद में ७५०, जमालपुर में क्रिस्टल फ्लैट में २८१६ समेत अहमदाबाद में १४०४५ लोगों के लिए क्लस्टर कंटेमेंट कार्रवाई में शामिल किा गया है। राज्य के अन्य भाग वडोदरा में एक जगह क्लस्टर की कार्रवाई की गई है। जबकि भावनगर में पांच जगहों पर राजकोट में सात जगह और सूरत में दो जगहों समेत राज्य में २४ जगहों पर क्लस्टर कंटेनमेंट की कार्रवाई की गई है। इसमें १.४५ लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। डॉ. जयंती रवि ने बताया कि इन सभी विस्तारों को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है। इन इलाकों में सर्वे शुरू किया गया है जिसमें बीमारी वाले लक्षणों की पहचान कर उन्हें उपचार की व्यवस्था मुहैया की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो