scriptCM list, Ahmedabad, vidhan sabha, Narendra modi, Madhav singh solanki | गुजरात में मुख्यमंत्री के रह चुके हैं 17 चेहरे : तत्कालीन सीएम मोदी व सोलंकी ही टिक पाए थे पूरे कार्यकाल तक | Patrika News

गुजरात में मुख्यमंत्री के रह चुके हैं 17 चेहरे : तत्कालीन सीएम मोदी व सोलंकी ही टिक पाए थे पूरे कार्यकाल तक

locationअहमदाबादPublished: Nov 08, 2022 10:42:23 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

दिलीप परीख सबसे कम समय छह माह तक ही रहे सीएम

गुजरात में मुख्यमंत्री के रह चुके हैं 17 चेहरे : तत्कालीन सीएम मोदी व सोलंकी ही टिक पाए थे पूरे कार्यकाल तक
गुजरात में मुख्यमंत्री के रह चुके हैं 17 चेहरे : तत्कालीन सीएम मोदी व सोलंकी ही टिक पाए थे पूरे कार्यकाल तक
अहमदाबाद. गुजरात की स्थापना होने के बाद से अब तक मुख्यमंत्री CM के रूप में 17 चेहरे सामने आ चुके हैं, लेकिन इनमें से दो ही मुख्यमंत्री ऐसे रहे जिन्होंने पांच वर्ष या उससे अधिक का कार्यकाल पूरा किया हो। 15 मुख्यमंत्री एक बार में पांच वर्ष तक नहीं टिक पाए थे। यूं देखा जाए तो तत्कालीन मुख्यमंत्री Narendra modi नरेन्द्रमोदी के अलावा दूसरा कोई ऐसा नाम नहीं है जो एक बार से ज्यादा कार्यकाल पूरा कर पाए हों। मोदी के बाद पूरे कार्यकाल तक टिके रहने वाले CM Madhav singh solanki मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी का नाम आता है। हालांकि 17 चेहरों में मोदी, सोलंकी समेत चार ही मुख्यमंत्री रहें हैं जो एक या उससे अधिक टर्म में पंच वर्ष या उससे अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
गुजरात में सीएम के कार्यकाल के मामले में अब तक नरेन्द्रमोदी ने 12 वर्ष 227 दिन लगातार बागडोर संभाली थी। 7 अक्टूबर 2001 में मुख्यमंत्री के रूप में सामने आए मोदी ने वर्ष 2002 में राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। उसके बाद मुख्यमंत्री का यही चेहरा 22 मई 2014 तक रहा। मोदी के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल हितेन्द्र देसाई का रहा। ओलपाड विधानसभा सीट से सांसद रहे हितेन्द्र देसाई मुख्यमंत्री के रूप में तीसरे चेहरा थे। वे पांच वर्ष 245 दिन तक मुख्यमंत्री रहे। भादरण विधानसभा से विधायक माधवसिंह सोलंकी पांच वर्ष 219 दिन तक गुजरात के सीएम रहे। पांच वर्ष से अधिक कार्यकाल के मामले में विजय रूपाणी का भी नाम है, वे दो टर्म में पांच वर्ष 37 दिन तक मुख्यमंत्री रहे। गुजरात में सबसे कम छह माह (188 दिन) तक का कार्यकाल दिलीप परिख के नाम है। वर्तमान सीएम भूपेन्द्र पटेल भी एक 14 माह से अधिक समय से सीएम हैं।
पांच वर्ष से कम कार्यकाल वाले 13 सीएम
सीएम चेहरे कार्यकाल
चिमन पटेल 4 वर्ष 192 दिन
अमरसिंह चौधरी 4 वर्ष 156 दिन
केशुभाई पटेल 4 वर्ष 72 दिन
बाबूभाई पटेल 3 वर्ष 215 दिन
जिवराज मेहात 3 वर्ष 141 दिन
आनंदीबेन पटेल 2 वर्ष 77 दिन
बलवंतराय मेहता 2 वर्ष 00 दिन
घनश्याम ओझा 1 वर्ष 122 दिन
भूपेन्द्र पटेल 1 वर्ष 52 दिन
छबीलदास मेहता 1 वर्ष 24 दिन
शंकरसिंह वाघेला 1 वर्ष 04 दिन
सुरेश मेहता 334 दिन
दिलीप परिख 188 दिन
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.