scriptGujarat : मुख्यमंत्री रूपाणी ने राज्य में राइड की पूरी जांच के बाद मंजूरी के दिए निर्देश | CM Rupani directed ride should be given permission after checking | Patrika News

Gujarat : मुख्यमंत्री रूपाणी ने राज्य में राइड की पूरी जांच के बाद मंजूरी के दिए निर्देश

locationअहमदाबादPublished: Jul 16, 2019 12:12:27 am

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-साथ ही समय-समय पर निरीक्षण भी करें
-कहा, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त होगी कार्रवाई

Kankaria amusement ride, CM Vijay Rupani

Gujarat : मुख्यमंत्री रूपाणी ने राज्य में राइड की पूरी जांच के बाद मंजूरी के दिए निर्देश

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्पष्ट किया है कि अहमदाबाद में कांकरिया एम्युजमेंट पार्क में हुई राइड दुर्घटना को राज्य सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है। साथ ही इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य में दुबारा ऐसी घटना टालने के लिए सतर्कता के तहत जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में अनेक स्थलों पर एम्युजमेंट और एंटरटेनमेंट पार्कों में इस तरह की राइड चलती हैं। जन्माष्टमी के लोक मेलों का आयोजन भी होगा जिसमें छोटी-बड़ी राइड (झूले) लगेगी।
रूपाणी ने इस संदर्भ में कहा कि ऐसी राइड के कारण किसी के जान का खतरा नहीं रहे और ऐसी दुर्घटना घटित नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त जांच के साथ मंजूरी दी जाएगी। साथ ही समय-समय पर निरीक्षण करने की सतर्कता को ध्यान में रख कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अहमदाबाद की राइड दुर्घटना के संदर्भ में संचालकों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो