scriptAhmedabad News इस कार्य के लिए मार्केट भाव से आधी कीमत पर जमीन देगी गुजरात सरकार | CM Vijay rupani, land, half of market price, Gujarat, Education | Patrika News

Ahmedabad News इस कार्य के लिए मार्केट भाव से आधी कीमत पर जमीन देगी गुजरात सरकार

locationअहमदाबादPublished: Jan 05, 2020 05:51:13 pm

CM Vijay rupani, land, half of market price, Gujarat, Education, कॉमर्शियल सिवाय के शैक्षणिक निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक अतिरिक्त एफएसआई सरकार प्रदान करेगी
 

Ahmedabad News इस कार्य के लिए मार्केट भाव से आधी कीमत पर जमीन देगी गुजरात सरकार

Ahmedabad News इस कार्य के लिए मार्केट भाव से आधी कीमत पर जमीन देगी गुजरात सरकार

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि कॉमर्शियल उद्देश्य ना हो ऐसे शैक्षणिक धाम जैसे कि हॉस्टल और कॉलेजों के लिए राज्य सरकार मार्केट रेट से 50 फीसदी कम कीमत पर जमीन उपलब्ध करवाएगी।
रविवार को अहमदाबाद में मुख्यमंत्री ने आज पालड़ी में नवनिर्मित महावीर जैन विद्यालय- शेठ यूएन मेहता विद्यार्थीगृह का डिजिटली लोकार्पण करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिसमें समाज का पैसा खर्च हो रहा हो, ऐसे कॉमर्शियल उद्देश्य सिवाय के शैक्षणिक प्रवृत्तियों के निर्माणों के लिए आवश्यक अतिरिक्त एफएसआई भी सरकार प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बढ़ते जा रहे दायरे के साथ आनुषांगिक व्यवस्थाओं का विकास करना भी आवश्यक है। खास तौर पर शहरों में शिक्षा की व्यवस्था ज्यादा होने के कारण विद्यार्थियों के रहने के लिए हॉस्टल्स की सुविधाएं जरूरी हैं।
बड़े शहरों में पेइंगगेस्ट में विद्यार्थी रहते हैं परंतु अभिभावकों को उनकी चिंता रहती है लेकिन समाज द्वारा संचालित छात्रालयों में आवश्यक सुविधाओं के साथ अनुशासन और बेहतर प्रणाली के चलते अभिभावकों को चिंता नहीं रहती है। सरकार और समाज साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं, जो आनन्द की बात है। सरकार तमाम जगहों पर नहीं पहुंच सकती है लेकिन ऐसे में समाज का सहयोग भी आवश्यक है। टोरेंट ग्रुप के सुधीर मेहता ने कहा कि यह संस्था सवा सौ वर्ष पुरानी है और इसमें अभ्यास कर अनेक विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़े हैं।
इस हॉस्टल के लोकार्पण अवसर पर अहमदाबाद की मेयर बिजलबेन पटेल, नित्यानन्द सुरिश्वरजी महाराज, टोरेंट ग्रुप की शारदाबेन मेहता, ट्रस्टी मुकेशभाई मेहता, हितेशभाई दोशी, जशवंतभाई मोदी, जैन श्रेष्ठी तथा कई महानुभाव और जैन समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।
Ahmedabad News इस कार्य के लिए मार्केट भाव से आधी कीमत पर जमीन देगी गुजरात सरकार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो