script

सीएमए फाइनल परीक्षा: देश के टॉप 10 में अहमदाबाद के दो विद्यार्थी

locationअहमदाबादPublished: Mar 22, 2023 09:54:49 pm

CMA Final Exam: Two students of Ahmedabad in top 10 of the country -एक अन्य छात्र ने पाई 35 वीं रैंक, अहमदाबाद चैप्टर से 25 विद्यार्थी बने सीएमए

सीएमए फाइनल परीक्षा: देश के टॉप 10 में अहमदाबाद के दो विद्यार्थी

सीएमए फाइनल परीक्षा: देश के टॉप 10 में अहमदाबाद के दो विद्यार्थी

Ahmedabad. द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई-सीएमए) की ओर से दिसंबर 2022 में ली गई कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) फाइनल परीक्षा में अहमदाबाद चैप्टर के दो विद्यार्थियों ने देश के टॉप 10 विद्यार्थियों में जगह बनाई है, जबकि एक छात्र ने 35वां स्थान पाया है। इंस्टीट्यूट के अहमदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष मल्हार दलवाड़ी ने बताया कि अहमदाबाद चैप्टर के छात्र नील क्रिश्चियन ने 800 में से 532 अंक पाकर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा हेत्वी अधिकारी ने 514 अंक प्राप्त कर देश में छठा स्थान प्राप्त किया है। 456 अंक के साथ धैर्य पटेल को देश भर में 35वां स्थान मिला है।दलवाड़ी ने बताया कि दिसंबर 2022 की परीक्षा में चैप्टर से 235 विद्यार्थियों ने सीएमए फाइनल परीक्षा दी थी। मंगलवार रात जारी किए गए परिणाम में 42 उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह परिणाम 18 प्रतिशत रहा जो 13 फीसदी के ऑल इंडिया परिणाम की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है। इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले 438 विद्यार्थियों में से 111 उतीर्ण हुए। इसका परिणाम 25 प्रतिशत रहा, जो संस्थान के 23 प्रतिशत परिणाम की तुलना में दो प्रतिशत ज्यादा है। इंटरमीडिएट में भी चैप्टर के एक छात्र साहिद अनवर मोगल ने 501 अंक प्राप्त कर देश में 34वीं रैंक प्राप्त की है।

 

सीएमए फाइनल परीक्षा: देश के टॉप 10 में अहमदाबाद के दो विद्यार्थी
दलवाड़ी ने बताया कि चैप्टर के 25 विद्यार्थी दिसंबर 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीएमए बने हैं, जबकि 61 विद्यार्थियों ने दोनों ही ग्रुप उत्तीर्ण कर इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है। चैप्टर की एक अन्य उपलब्धि यह है कि पश्चिम रीजन में शामिल करीब 18 चैप्टर में से अहमदाबाद चैप्टर में सबसे ज्यादा विद्यार्थी सीएमए फाइनल में पास हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो