Coast Guard rescues injured fisherman in sea near Jafrabad भारतीय तटरक्षक ने जहाज सी 419 के मार्फत मौसम की प्रतिकूल परिस्थिति के बीच समुद्र में एक मछुआरे को बचाया। यह मछुआरा धन प्रसाद नामक बोट में सवार था। कोस्ट गार्ड के पीपावाव स्थित स्टेशन को जाफराबाद के फिशरीज एसोसिएशन की ओर से यह संदेश मिला कि बोट धन प्रसाद के सिर में चोट लगी है। यह सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ने ऑपरेशन आरंभ किया। इसके तहत पोरबंदर से हेलिकॉप्टर और पीपावाव से हाई स्पीड वाले जहाज को भेजा गया। कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर ने बोट की स्थिति का पता लगाया और जहाज को बोट की ओर जाने में मदद की। जहाज से बोट पर मेडिकल टीम को भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश में लाते हुए मरीज को वहां से बचाया। इसके बाद कोस्ट गार्ड का जहाज मरीज को लेकर पीपावाव बंदरगाह पहुंचा और मरीज को फिशरीज एसोसिएशन को सौंपा जिससे उसे और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा सके। फिलहाल मछुआरे की हालत स्थिर बताई जाती है। 48 घंटों के भीतर कोस्ट गार्ड की ओर से इस तरह के बचाव की यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक और घायल मछुआरे को समुद्र से बचाया गया था।
Coast Guard rescues injured fisherman in sea near Jafrabad भारतीय तटरक्षक ने जहाज सी 419 के मार्फत मौसम की प्रतिकूल परिस्थिति के बीच समुद्र में एक मछुआरे को बचाया। यह मछुआरा धन प्रसाद नामक बोट में सवार था। कोस्ट गार्ड के पीपावाव स्थित स्टेशन को जाफराबाद के फिशरीज एसोसिएशन की ओर से यह संदेश मिला कि बोट धन प्रसाद के सिर में चोट लगी है। यह सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ने ऑपरेशन आरंभ किया। इसके तहत पोरबंदर से हेलिकॉप्टर और पीपावाव से हाई स्पीड वाले जहाज को भेजा गया। कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर ने बोट की स्थिति का पता लगाया और जहाज को बोट की ओर जाने में मदद की। जहाज से बोट पर मेडिकल टीम को भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश में लाते हुए मरीज को वहां से बचाया। इसके बाद कोस्ट गार्ड का जहाज मरीज को लेकर पीपावाव बंदरगाह पहुंचा और मरीज को फिशरीज एसोसिएशन को सौंपा जिससे उसे और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा सके। फिलहाल मछुआरे की हालत स्थिर बताई जाती है। 48 घंटों के भीतर कोस्ट गार्ड की ओर से इस तरह के बचाव की यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक और घायल मछुआरे को समुद्र से बचाया गया था।