अहमदाबाद

Ahmedabad News : होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों से कलक्टर ने की मुलाकात

कंटेनमेंट जोन में…

अहमदाबादSep 26, 2020 / 12:12 am

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों से कलक्टर ने की मुलाकात

पालनपुर. बनासकांठा जिला मुख्यालय पालनपुर में कंटेनमेंट जोन में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित रोगियों से जिला कलक्टर आनंद पटेल ने मुलाकात कर हालचाल पूछे।
कलक्टर ने शहर की ब्रिजेश्वर कॉलोनी, गणेशपुरा, मोदी नगर में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित 10 रोगियों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर उनके हालचाल पूछे। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का जायजा लेने के लिए कलक्टर ने कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर खड़े होकर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।
कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य का नियमित फॉलोअप लेने के बारे में रोगियों और परिवारजनों से पूछताछ की और चिकित्सकों, नर्सों, धन्वंतरि रथों की ओर से दी जा रही सेवाओं के बारे में कलक्टर ने पूछताछ के बाद संतोष जताया।
कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धन्वंतरि रथों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय पार्षदों के साथ समन्वय कर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगाकर संबंधित क्षेत्रों में जाने वाले धन्वंतरि रथ घूमने के बारे में लोगों को अग्रिम सूचना दी जाए।
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के अलावा क्षेत्रों में भी धन्वंतरि रथों को घूमाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जानी चाहिए।
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को उन्होंने कहा कि जीवन में परेशानियां आती हैं, ऐसे समय में हिम्मत हारे बिना अपनी तंदुरस्ती का ध्यान रखकर व परिवार के सदस्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के बारे में ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कोरोना संक्रमित रोगियों, नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रांत अधिकारी एस.डी. गिलवा, मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष फेंसी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनावाडिया, नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सतीष पटेल आदि साथ थे।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News : होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों से कलक्टर ने की मुलाकात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.