इसी प्रकार इसी वर्ष मार्च में भी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए मंडल ने बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 9462 यात्रियों से 61.39 लाख रुपए वसूल किए हैं जो कि एक माह में टिकट चेकिंग से आय के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
भावनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनोज गोयल ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने पर टिकट चेकिंग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक नीलादेवी झाला के उपस्थिति में टिकट चेकिंग कर्मचारी एन.पी.जोशी, विजय बी. पंड्या, आर. एन. गोहिल, चेतन एच. राजपुरा, धर्मेश बी. पांड्या, सी. के. देवानी एवं अशोक मुरानी को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
लोको पायलट की सतर्कता से बची दो शेरों की जान
धारी और चलाला के बीच पटरी के निकट आए दो शेरों को लोको पायलट की सतर्कता से बचा लिया गया।
भावनगर मंडल के लोको पायलट निर्मल डूफारे की सतर्कता से दो शेरों की जान बच गई। यह घटना 23 अप्रैल की है, जब लोको पायलट निर्मल डूफारे ट्रेन संख्या 09540 जूनागढ़ -अमरेली मीटर गेज यात्री ट्रेन को लेकर धारी और चलाला के बीच से गुजर रहे थे तभी अचानक से 02 शेर रेलवे ट्रैक पर आ गये जिसे देखकर लोको पायलट ने अपनी सुझबुझ के साथ यात्री ट्रेन को रोक दिया जिससे शेरों की जान बच गई। शेरों के ट्रैक पर से चले जाने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन शुरू किया।
यह इस वर्ष की नौवीं घटना है, जब लोको पायलट की सतर्कता से सिंहों की जान बचाई गई है। मंडल रेल प्रबंधक मनोज गोयल ने लोको पायलट के सतर्क रहकर संरक्षा के साथ कार्य करने पर उनकी प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया।
धारी और चलाला के बीच पटरी के निकट आए दो शेरों को लोको पायलट की सतर्कता से बचा लिया गया।
भावनगर मंडल के लोको पायलट निर्मल डूफारे की सतर्कता से दो शेरों की जान बच गई। यह घटना 23 अप्रैल की है, जब लोको पायलट निर्मल डूफारे ट्रेन संख्या 09540 जूनागढ़ -अमरेली मीटर गेज यात्री ट्रेन को लेकर धारी और चलाला के बीच से गुजर रहे थे तभी अचानक से 02 शेर रेलवे ट्रैक पर आ गये जिसे देखकर लोको पायलट ने अपनी सुझबुझ के साथ यात्री ट्रेन को रोक दिया जिससे शेरों की जान बच गई। शेरों के ट्रैक पर से चले जाने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन शुरू किया।
यह इस वर्ष की नौवीं घटना है, जब लोको पायलट की सतर्कता से सिंहों की जान बचाई गई है। मंडल रेल प्रबंधक मनोज गोयल ने लोको पायलट के सतर्क रहकर संरक्षा के साथ कार्य करने पर उनकी प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया।