scriptजानें रेलवे को, यहां चल रही है कम्पोनेन्ट प्रदर्शनी | Component, exhibition, Railway, electrical engineer, product, | Patrika News

जानें रेलवे को, यहां चल रही है कम्पोनेन्ट प्रदर्शनी

locationअहमदाबादPublished: Jan 13, 2021 09:07:13 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

Component, exhibition, Railway, electrical engineer, product : उद्यमी उतरे मैदान में, कोचिंग, वैगन, सिग्नलिंग, दूरसंचार और ट्रैक से सम्बंधित 80 उपकरण

जानें रेलवे को, यहां चल रही है कम्पोनेन्ट प्रदर्शनी

जानें रेलवे को, यहां चल रही है कम्पोनेन्ट प्रदर्शनी

वडोदरा/ अहमदाबाद स्थानीय उद्यमियों को रेलवे के उपकरणों के निर्माण से जोडऩे को लेकर बुधवार से वडोदरा मंडल की इलेक्ट्रिक लोको शेड में अपर मंडल रेल प्रबंधक ए के सिंह ने कम्पोनेन्ट प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, (ट्रेक्शन) हरिकेश मीना, सीनियर मंडल सामग्री प्रबंधक अतुल शर्मा, सीनियर मंडल सामग्री प्रबंधक, रितेश भाटिया इलेक्ट्रिक लोको शेड व अन्य कमर्चारी मौजूद थे। प्रदर्शनी में लगभग 75 वेंडरों को कोचिंग, वैगन, सिग्नलिंग, दूरसंचार और ट्रैक से सम्बंधित लगभग 80 उपकरणों को दिखाया गया। स्थानीय उद्यमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में शामिल हो ताकि वहां उपलब्ध उपकरणों के डेमो एवं गुणवत्ता को समझ कर रेलवे के उपकरणों के स्थानीय स्तर पर उत्पादन हेतु साझीदार बने। प्रदर्शनी 22 जनवरी तक चलेगी।
अहमदाबाद में लगी प्रदर्शनी

अहमदाबाद में आरडीएसओ एवं सीएलडब्ल्यू कंट्रोल उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है। अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 19 जनवरी तक सभी आगंतुकों के लिए प्रात: 11 से सायं चार बजे तक नि:शुल्क उपलब्ध है।
सी.आई.आई. गुजरात के वाइस चेयरमैन विनोद अग्रवाल, फिक्की गुजरात स्टेट काउंसिल के हेड पंकज टिबेक, एमएसएमई (डीआई) के डिप्टी डायरेक्टर पी एन सोलंकी तथा एनएसआई के सेंट्रल जोन के जोनल जनरल मैनेजर पी के झा ने अपने विचार से वेंडर्स की हौसला अफजाई की। स्वागत उद्बोधन में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नागेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक कमल मीणा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यालय अधीक्षक रविंद्र मीणा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो