scriptcomputer technology and 3D printing, GCRI, Cancer Treatment | कंप्यूटर नेविगेशन टेक्नोलॉजी और 3डी प्रिंटिंग की कैंसर के उपचार में अहम भूमिका | Patrika News

कंप्यूटर नेविगेशन टेक्नोलॉजी और 3डी प्रिंटिंग की कैंसर के उपचार में अहम भूमिका

locationअहमदाबादPublished: Nov 06, 2022 09:48:35 pm

Submitted by:

Omprakash Sharma

जीसीआरआई में 50 से अधिक किए जा चुके हैं ऑपरेशन

कैंसर जागरुकता दिवस पर विशेष

कंप्यूटर नेविगेशन टेक्नोलॉजी और 3डी प्रिंटिंग की कैंसर के उपचार में अहम भूमिका
कंप्यूटर नेविगेशन टेक्नोलॉजी और 3डी प्रिंटिंग की कैंसर के उपचार में अहम भूमिका
अहमदाबाद. कैंसर के उपचार में थ्रीडी प्रिंटेड मॉडल और पोर्टेबल नेविगेशन सिस्टम तकनीक की अहम भूमिका साबित हो रही है। सामान्य रूप से सारकोमा (शरीर की हड्डियों और कोमल ऊतकों में होने वाले) कैंसर से निजात दिलाने में यह तकनीक ज्यादा प्रभावी हो रही है। सिविल मेडिसिटी कैंपस स्थित गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) में हड्डी संबंधित कैंसर से निजात दिलाने के लिए इन तकनीकों से कई ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जिनके बेहतर परिणाम मिले हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.