कंप्यूटर नेविगेशन टेक्नोलॉजी और 3डी प्रिंटिंग की कैंसर के उपचार में अहम भूमिका
अहमदाबादPublished: Nov 06, 2022 09:48:35 pm
जीसीआरआई में 50 से अधिक किए जा चुके हैं ऑपरेशन
कैंसर जागरुकता दिवस पर विशेष


कंप्यूटर नेविगेशन टेक्नोलॉजी और 3डी प्रिंटिंग की कैंसर के उपचार में अहम भूमिका
अहमदाबाद. कैंसर के उपचार में थ्रीडी प्रिंटेड मॉडल और पोर्टेबल नेविगेशन सिस्टम तकनीक की अहम भूमिका साबित हो रही है। सामान्य रूप से सारकोमा (शरीर की हड्डियों और कोमल ऊतकों में होने वाले) कैंसर से निजात दिलाने में यह तकनीक ज्यादा प्रभावी हो रही है। सिविल मेडिसिटी कैंपस स्थित गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) में हड्डी संबंधित कैंसर से निजात दिलाने के लिए इन तकनीकों से कई ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जिनके बेहतर परिणाम मिले हैं।