गुजरात में बेरोजगारी का आलम उन्होंने कहा कि गुजरात में बेरोजगारी का आलम हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के दावे के मुताबिक दो करोड़ रोजगार कहीं नहीं मिलते। गुजरात में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 3,64,252 बेरोजगार हैं, जिसमें 3,46,436 तथा 17,816 अद्र्धशिक्षित बेरोजगार है। यह काफी गंभीर मुद्दा है। ऐसे में गुजरात के युवाओं को आवाज बुलंद करने के लिए युवक कांग्रेस प्रतिबद्ध है।
'गुजरात मांगे रोजगारÓ अभियान आज गुजरात युवक कांग्रेस के बैनर तले मंगलवार से चार चरणों में 'गुजरात मांगे रोजगारÓ अभियान चलाया जाएगा। चार दिनों तक चलनेवाले इस अभियान में चार माह तक चलेगा, जिसका पहला चरण गांधीनगर से प्रारंभ होगा। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वनाथसिंह वाघेला ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभियान का पहला चरण 17 मई, मंगलवार से 18 दिनों तक चलेगा। इसके मद्देनजर ही रोजगार कहां है? के तहत गुजरात के सभी जिले के श्रम एवं रोजगार कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। गांधीनगर से इस अभियान की शुरुआत होगी। बाद में हररोज अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दूसरा चरण बेरोजगार सभा एवं रोजगार मांग पत्र का 10 जुलाई से प्रारंभ होगा, जिसमें गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बेरोजगार सभाओं का आयोजन होगा और 'रोजगार मांगपत्रÓ फार्म भरे जाएंगे। अभियान के तृतीय चरण में बेरोजगारी रैली होंगी, जो 15 अगस्त से प्रारंभ होगी। गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों और जोन में युवाओं को रोजगार देने के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी। बाद में जिला कलक्टर को आवेदन दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए आवाज बुलंद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चौथा चरण 17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्ट्रर बनाया जाएगा और प्रधानमंत्री को एक लाख 'गेट वेल सुनÓ कार्ड भेजे जाएंगे। राज्यभर में होनेवाली गतिविधियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाएगा।