script

‘संगठन को मजबूत करेंगे, जनता के बीच जाएंगे’

locationअहमदाबादPublished: Jun 02, 2019 10:32:37 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक

amit chavda

‘संगठन को मजबूत करेंगे, जनता के बीच जाएंगे’

अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद रविवार को गुजरात कांग्रेस मुख्यालय में विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया गया। साथ ही राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावा किसानों की बिजली-पानी की समस्या, युवाओं रोजगार समेत मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वहीं शिक्षा, फायर सेफ्टी समेत के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली और ईवीएम पर भी सवाल उठाए।
बैठक के बाद अमित चावड़ा ने कहा कि संगठन में जो कमियां हैं उनको दूर की जाएंगी। प्रदेशस्तर के नेता जिला और तहसीलों में जाएंगे। संगठन में जो भी कमियां हैं उनको दूर की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को उजागर करने के लिए पार्टी जनता के बीच जाएगी। राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। राज्य सरकार अकाल प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने में नाकाम रही है। राज्य के कई इलाकों में पानी की समस्या हैं, लेकिन पानी की समस्या को सुलझाने में भी राज्य सरकार नाकाम साबित हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो