Rajkot Congress News राजकोट. जिला कांग्रेस समिति की ओर से महंगाई के खिलाफ शहर के बहुमाली भवन चौक पर सोमवार को प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नींबू-मिर्च की माला पहनकर पोस्टरों के साथ विरोध जता रहे 30 नेता-कार्यकर्ताओं को पुलिस Police ने हिरासत में ले लिया।अनाज, तेल, पेट्रोल, कोयला, गैस सहित कई चीजें महंगी होने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने से पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन खाटरिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस समिति के नेता-कार्यकर्ता शहर के बहुमाली भवन चौके पर पहुंचे। नींबू-मिर्च की माला पहनकर महंगाई के खिलाफ नारे लिखे पोस्टरों के साथ वहां पहुंचकर नारेबाजी की गई।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू किया। पुलिसकर्मियों के हाथ से छूटकर नारेबाजी कर रहे 30 नेताओं-कार्यकर्ताओं को जबरन पुलिस के वाहन में बिठाया गया। खाटरिया के अनुसार हिरासत में लेकर थाने पर पहुंचाया गया, वहां भी नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर हितेष वोरा, शैलेष कपूरिया, डी.पी. मकवाणा, शहेनाज बाबी, सुरेश बथवार, भोला गोहेल, अवचर नाकिया, विनु घडुक, एन.डी. जाडेजा, सवजी परमार, भावना भूत, रोहित राजपूत, कालु सोलंकी, बशीर परमार, यतिश देसाई, महेंद्रसिंह वाला, पीनल सावलिया, शारदा वेगड़ा, प्रवीण मैयड, मोहिल डव, मीना जादव मौजूद थे।
Rajkot Congress News राजकोट. जिला कांग्रेस समिति की ओर से महंगाई के खिलाफ शहर के बहुमाली भवन चौक पर सोमवार को प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नींबू-मिर्च की माला पहनकर पोस्टरों के साथ विरोध जता रहे 30 नेता-कार्यकर्ताओं को पुलिस Police ने हिरासत में ले लिया।अनाज, तेल, पेट्रोल, कोयला, गैस सहित कई चीजें महंगी होने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने से पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन खाटरिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस समिति के नेता-कार्यकर्ता शहर के बहुमाली भवन चौके पर पहुंचे। नींबू-मिर्च की माला पहनकर महंगाई के खिलाफ नारे लिखे पोस्टरों के साथ वहां पहुंचकर नारेबाजी की गई।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू किया। पुलिसकर्मियों के हाथ से छूटकर नारेबाजी कर रहे 30 नेताओं-कार्यकर्ताओं को जबरन पुलिस के वाहन में बिठाया गया। खाटरिया के अनुसार हिरासत में लेकर थाने पर पहुंचाया गया, वहां भी नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर हितेष वोरा, शैलेष कपूरिया, डी.पी. मकवाणा, शहेनाज बाबी, सुरेश बथवार, भोला गोहेल, अवचर नाकिया, विनु घडुक, एन.डी. जाडेजा, सवजी परमार, भावना भूत, रोहित राजपूत, कालु सोलंकी, बशीर परमार, यतिश देसाई, महेंद्रसिंह वाला, पीनल सावलिया, शारदा वेगड़ा, प्रवीण मैयड, मोहिल डव, मीना जादव मौजूद थे।