बुजुर्ग को गड्डी दिखाकर चेन व अंगूठी हजार ले गए दो ठग
अहमदाबाद. सिविल अस्पताल के परिसर में स्थित कैंसर हॉस्पिटल के दरवाजे के अंदर दो ठग ने शाहीबाग नवी भोगीलाल की चाली निवासी अमृत पटेल (६२) को नोट की गड्डी दिखाकर विश्वास में लेने के बाद उनके पास ेसे ३५ हजाररुपए की सोने की चेन और १० हजार की अंगूठी फरार हो गए। नोट की गड्डी को खोलकर देखा तो उसमें कागज थे।
ठगी का शिकार हुए अमृत पटेल ने शाहीबाग थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि उनके साथ यह घटना बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुई। वह अस्पताल में थे। इस दौरान दो युवक उन्हें मिले। दोनों ने उन्हें विश्वास में लिया और कपड़े में लिपटी एक नोट की गड्डी दिखाई। जिसे दिखाने के बाद गड्डी को देने का लालच देकर उनके पास से सोने की चेन और अंगूठी ले ली और फरार हो गए।
अहमदाबाद. सिविल अस्पताल के परिसर में स्थित कैंसर हॉस्पिटल के दरवाजे के अंदर दो ठग ने शाहीबाग नवी भोगीलाल की चाली निवासी अमृत पटेल (६२) को नोट की गड्डी दिखाकर विश्वास में लेने के बाद उनके पास ेसे ३५ हजाररुपए की सोने की चेन और १० हजार की अंगूठी फरार हो गए। नोट की गड्डी को खोलकर देखा तो उसमें कागज थे।
ठगी का शिकार हुए अमृत पटेल ने शाहीबाग थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि उनके साथ यह घटना बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुई। वह अस्पताल में थे। इस दौरान दो युवक उन्हें मिले। दोनों ने उन्हें विश्वास में लिया और कपड़े में लिपटी एक नोट की गड्डी दिखाई। जिसे दिखाने के बाद गड्डी को देने का लालच देकर उनके पास से सोने की चेन और अंगूठी ले ली और फरार हो गए।